Varanasi: चौबेपुर क्षेत्र में स्वर्वेद महामंदिर उमरहा के पास हाईवे पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार और कार चालक तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मोटरसाइकिल और कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
Varanasi: घायलों की पहचान
घायलों की पहचान रामशंकर राजभर (निवासी-गड़सरा, चोलापुर), संतोष राजभर (निवासी-खरदहाँ, चोलापुर) और कार चालक उदितांशु मिश्रा (निवासी-चंदापुर, चोलापुर) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक चौबेपुर (Varanasi) की ओर जा रहे थे, तभी मंदिर के सामने स्थित कट पर तेज गति से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।