Varanasi: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छोटी खजूरी इलाके में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सैनिक शिवजी सिंह समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं और ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
Varanasi: कुंभ स्नान के बाद काशी दर्शन की थी योजना
धनबाद जिले के खरनागरहा निवासी शिवजी सिंह (45) अपनी पत्नी मीरा सिंह (43), चचेरे भाई अजय उर्फ राजू सिंह (44), बेटी सोनम सिंह (20), और मां अलका सिंह के साथ कुंभ स्नान के लिए 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे। शनिवार रात सभी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे।
झपकी बनी हादसे का कारण
शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे नेशनल हाईवे (Varanasi) पर छोटी खजूरी के पास कार चालक के झपकी आने से वाहन असंतुलित हो गया और सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा। डॉक्टरों ने सैनिक शिवजी सिंह, उनके चचेरे भाई राजू सिंह और बेटी सोनम सिंह को मृत घोषित कर दिया।
शिवजी सिंह की मां अलका सिंह और पत्नी मीरा सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है। यह हादसा परिवार के लिए एक भयंकर त्रासदी बन गया है। कुंभ स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन की योजना एक दर्दनाक हादसे (Varanasi) में बदल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण होने वाले खतरों और सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर सवाल खड़े किए हैं।