Makar Sankranti के मौके पर काशी में पर्व का खास उत्साह देखने को मिला। दोपहर होते-होते शहर की लगभग हर छत पर बच्चे और युवा पतंग उड़ाते नजर आए, वहीं गंगा घाटों पर स्नान और दान-पुण्य के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पावन पर्व के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर (Makar Sankranti) में विशेष मध्याह्न भोग आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ को परंपरागत सात्त्विक अन्न से बना भोग अर्पित किया गया। भोग में खिचड़ी, चिवड़ा, मूंगफली की मिठाई, पापड़ और अचार शामिल रहे। इसके बाद विधि-विधान से बाबा की आरती संपन्न हुई।
Makar Sankranti:दर्शन के लिए मंदिर में लगी लंबी कतारें
मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करते दिखे। दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में लंबी कतारें लगी रहीं।
दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा कॉरिडोर भक्तिमय माहौल में गूंज उठा। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के इस पर्व ने काशी में आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।

