गर्मियों के मौसम में तेज धूप की वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं। इसके अलावा प्रदूषण और अनियमित डाइट भी आपके बालों को कमजोर करने में मुख्य भूमिका निभाती है। आज के समय में लोगों को काम के चलते बालों और त्वचा की देखभाल का समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में बालों में डैंड्रफ, रूखापन, कमजोर और दोमुंहे होने की समस्या होने लगती है। बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते हैं।बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए लोग पार्लर के महंगे हेयर ट्रीटमेंट से लेकर हेयर केयर प्रोडक्ट्स तक खरीदने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते है।इस आर्टिकल में आपको बालों को आप छाछ और करी पत्ते बालों की समस्या ऐसे में आपको बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए। तो आईये जानते है कुछ घरेलू उपाय-
छाछ और करी पत्ते से बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी
बालों का झड़ना करे कम
बालों का झड़ना एक आम समस्या है। हार्मोनल बदलाव, चिंता, तनाव व पोषक तत्वों की कमी की वजह से बालों समय से पहले ही झड़ने लगते हैं ।लेकिन छाछ और करी पत्ते में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स जैसे पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन से आप बालों को मजबूत बना सकते हैं ।छाछ में करी पत्ते का पेस्ट मिलाकर बालों में लगाने से बालों झड़ना कम होते हैं।
बालों की ग्रोथ में मददगार
छाछ में लैटिक एसिड पाया जाता है, जो सिर की स्कैल्प को पोषित करने में सहायक होता है ।इससे साथ ही इसके उपयोग से बालों के रोम छिद्र खुलते हैं ।जिस की वजह से बालों की ग्रोथ में बढ़ोतरी होती है। वहीं, दूसरी ओर करी पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत करने और पोषण प्रदान करने में सहायक होता है। इसके नियमित उपयोग बालों की ग्रोथ होती है।
डैंड्रफ कम करने में सहायक
गंदगी व बालों की देखभाल न करने की वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है ।लेकिन छाछ और करी पत्ते के इस्तेमाल से आप बालों की डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं ।इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर की स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाने के सहायक होते हैं ।इसके नियमित इस्तेमाल से डैंड्रफ कुछ ही दिनों में कम हो जाती है।
एक प्राकृतिक कंडीशनर के तौर पर
छाछ को आप एक नैचुरल कंडीशनर की तरह उपयोग कर सकते हैं। छाछ और करी पत्ते में मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों को कंडीशनर कर उन्हें मुलायम और शाइनी बनाता है।
बालों को सफेद होने से बचाए
पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से अधिकतर लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं ।अगर पोषण की वजह से आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो ऐसे में आप छाछ और करी पत्ते को बालों पर लगा सकते हैं ।इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते है, जो आपके बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं। साथ ही, छाछ में मौजूद लैटिक एसिड डेड सेल्स को हटाकर बालों को पोषित करने का काम करता है। इससे बाल नैचुरली काले बनते हैं।
Anupama Dubey