वाराणसी पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपनी प्रेमिका की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए एक शातिर बाइक चोर (Bike Thief) बन गया। पुलिस ने युवक को 3 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
पुलिस की पूछताछ यह पता चला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए सुनसान में खड़ी गाड़ियों (Bike Thief) को निशाना बनाता था। उसने प्रयागराज से लेकर आजमगढ़ तक बाइकों को अपना निशाना बनाया। जिसे बेचकर वह पैसे लता और अपनी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश को पूरा करता था।
मंडुआडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर हमने उस शातिर बाइक चोर (Bike Thief) को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि मुखबिरों के अनुसार वह चोरी की बाइक लेकर रोहनिया से मंडुआडीह की तरफ बेचने जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने भुल्लनपुर स्थित पद्मश्री चौराहे के पास बैरिकेडिंग कर उस युवक को पकड़ लिया। जब बाइक के बारे में उससे पूछताछ की गयी तो वह सही जानकारी नहीं दे पाया फिर शक होने पर पुलिस उसे थाने ले गयी।
Bike Thief : शातिर विनोद ने पुलिस को बतायी पूरी बात
जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सुनसान में खड़ी ऐसी बाइकों को निशाना बनाता है जो जल्दी बिक जाए और जिनकी अच्छी किअत भी उसे मिले। जानकारी के अनुसार शातिर युवक का नाम विनोद कुमार जायसवाल है जो कि मीरपुर, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर का निवासी है।
शातिर विनोद ने पूछताछ में बताया कि उसने अगस्त के महीने में प्रयागराज से पैशन प्रो बाइक (Bike Thief) चुराई। उसके बाद अतरौलिया जिला आजमगढ़ से स्प्लेंडर बाइक चोरी की फिर उसके बाद मंडुवाडीह के चांदपुर मार्ग से एक स्प्लेंडर बाइक चोरी की थी। विनोद ने कहा कि उसका वह एक महिला से प्रेम करता है जिसकी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए वह ऐसा काम करता है।