वाराणसी | वाराणसी (Varanasi) के दुर्गाकुंड चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ एक युवक मिला शव, जिसके बाद से उस क्षेत्र में हडकंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम एक्टिव हुई और मौके पर पहुंची। घटनास्थल (Varanasi) पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर राजेश सिंह और चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड अश्विनी राय पहुंचे और उन्होंने मामले की जाँच शुरू की।
Varanasi : युवक की मौत मौत वीडीए अपार्टमेंट के छत से गिरने से हुई
बताते चलें कि पुलिस को युवक के पास से एक पिट्ठू बैग मिला है। युवक के सिर से काफी मात्रा में खून बह चुका था और हाथ-पैर में चोट आई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की मौत मौत वीडीए अपार्टमेंट (Varanasi) के छत से गिरने से हुई है। आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस जांच में जुट चुकी है और जांच के बाद ही इस मामले को लेकर असल तथ्य सामने आएंगे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

May You Read : देश मंत्रियों संग विदेश मंत्री ने बूथ अध्यक्ष के घर पर किया भोजन
युवक के पास मिले आधार कार्ड से पुलिस को उसकी शिनाख्त हुई। युवक का नाम प्रभात कुमार पुत्र शिवचंद्र कुमार निवासी- अमोघपुर, मुंगलसराय, चंदौली निवासी है। वहीं पुलिस द्वारा परिजनों (Varanasi) को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।