Varanasi: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक श्रद्धालु को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह खड़े-खड़े बेहोश होकर गिर पड़े। उनके दोस्त ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन यात्रियों को स्थिति समझने में समय लग रहा था।
इसी दौरान GRP के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। एक जवान ने श्रद्धालु को CPR दिया, जबकि दूसरे ने उनके पैरों को रगड़कर रक्त संचार बहाल करने की कोशिश की। उनकी त्वरित कार्रवाई के चलते करीब 7-8 मिनट के भीतर श्रद्धालु को होश आ गया। इसके बाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल जांच की।
Varanasi: दोस्त ने घबराकर मदद की गुहार लगाई
GRP थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि पीड़ित श्रद्धालु अजय बौरी झारखंड के धनबाद के निवासी हैं और अपने दोस्त छोटेलाल राधवानी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए थे। घटना के समय वे स्टेशन (varanasi) के सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। साथी छोटेलाल ने घबराकर मदद की गुहार लगाई।
उस समय GRP जवान स्टेशन (varanasi) पर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। शोर सुनते ही जवान सुधीर और पीसी गोविंद चौबे तुरंत दौड़कर पहुंचे। सुधीर ने CPR देकर अजय को होश में लाने की कोशिश की, जबकि गोविंद चौबे ने उनके पैर गर्म करने के लिए जूते-मोजे उतारकर रगड़ने लगे। उनकी यह कोशिश सफल रही और कुछ ही देर में अजय होश में आ गए।
इसके बाद रेलवे के डॉक्टर त्रिनेत्र शर्मा ने अजय बौरी का चेकअप किया और उन्हें आवश्यक दवाएं दीं। थोड़ी देर आराम करने के बाद अजय ने बाबा विश्वनाथ (varanasi) के दर्शन के लिए प्रस्थान किया। डॉक्टरों ने इसे माइनर हार्ट अटैक बताया और समय पर मिली प्राथमिक चिकित्सा को उनकी जान बचाने का श्रेय दिया।
Comments 1