इस भीषण गर्मी में शवयत्रियों को शवदाह के साथ-साथ मणिकर्णिका घाट (Varanasi) पर पाइन की पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों से लोगो के हलक सुख रहे हैं लेकिन घाट पर उनके लिलए पीने के पानी का बंदोबस्त नहीं किया गया है।

Varanasi : घाट के कुछ दुरी पर सिर्फ लगा है एक नल
एक मात्र सतुआ बाबा आश्रम (Varanasi) पर लगा पानी का नल लोगों की प्यास बुझाने की नाकाम कोशिश करता नजर आ रहा वजह साफ है कि एक अदद पानी का नल इतनी बड़ी संसख्य में लोगों की प्यास कैसे बुझायेगा।

रॉबर्ट्सगंज से वाराणसी (Varanasi) शवदाह के लिए आये शवयात्री ने कहा कि पानी की बहुत दिक्कत यहां पर है। सिर्फ एक ही नल की व्यवस्था है जिससे लोग पानी ले रहे हैं और अपने पानी की बोतल को भर रहे हैं। जिसके चलते आपस में विवाद भी हो जा रहा है। लाइन लगाना पड़ रहा है और तो और बाजार में पानी इतना महंगा है कि उसे खरीद नहीं सकते हैं। ऐसे में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
May You Read : सीएम के साथ मुलाकात की चर्चाओं पर ओपी राजभर ने लगाया विराम

एक और शवयात्री ने कहा कि पानी की व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं है जिसकी वजह से काफी मशक्कत करने के बाद हम लोग पानी बोतल में भर पा रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

वहीं कुछ और शवयात्रियों का कहना यह भी रहा कि गर्मी इतनी ज्यादा है और घाट पर भी शवदाह के लिए इंतजार करना पड़ा है। ऐसे में अपनी प्यास बुझाने के लिए घाट से कुछ दूर आकर हमें पानी भरना पड़ता है और उसमें भी सिर्फ एक नल की व्यवस्था की गई है। जिससे काफी दिक्कतें हो रही हैं। लंबे इंतजार और जद्दोजहद के बाद हम अपनी पानी की बोतलों को भर पा रहे हैं। यहां तक कि भीड़ के चलते आपस में लोगों का विवाद भी हो जा रहा है।