- दिल्ली सरकार के पास विभागों की बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक न्यूज़ एजेंसी की खबर के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. दोनों अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं.
दिल्ली शराब घोटाले के केस में फंसे मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अर्जी को मंजूर करने से इंकार कर दिया है. SC ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है.
मनीष सिसोदिया जैसा भरोसेमंद कोई नहीं
केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही दुसरे बड़े नेता हैं. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे. सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली सर्कार के लिए उनके विभागों को लेकर बड़ी समस्या हो गई है. क्योंकि आम आदमी के एक और मंत्री सत्येन्द्र जैन पहले से ही जेल में हैं. उनके विभागों की जिम्मेदारी सिसोदिया को दी गयी थी. वाब सिसोदिया के जेल जाने से और इस्तीफा देने के बाद दिल्ली सरकार के लिए विभागों के देख-रेख की समस्या उत्पन्न हो गई है. सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे अहम विभाग थे.
3 वर्ष पहले केजरीवाल ने छोड़े थे सभी विभाग
फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने बाकी विभाग छोड़ दिए थे. इसके बाद इनके विभागों को भी सिसोदिया ही देख रहे थे. आम आदमी पार्टी में अभी तक सिसोदिया के कद का नेता और अरविन्द केजरीवाल का भरोसेमंद व्यक्ति फ़िलहाल कोई नहीं है.