मानसून (Mansoon) की बारिश क्या शुरू हुई वाराणसी में कहीं जलभराव तो कहीं सड़क घसने की खबर सामने आने लगी। इसी के साथ ही पूरे शहर में जलभराव की स्थिति देखी गई। वहीं तीन दिन के भीषण बारिश के बाद शनिवार की देर शाम हुई मूसलाधार बरसात (Mansoon) से कैंट रेलवे स्टेशन भी प्रभावित दिखाई दिया।
जब यहां प्लेटफार्म शेड से पानी झरने की तरह बहने लगा और पानी की बौछार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। यात्री एक दुसरे में सिमटे दिखाई दिए। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रेन से उतरने वालों को हुई।

Mansoon : एक तरफ सड़क दूसरी तरफ प्लेटफार्म का हाल बुरा
शनिवर शाम शुरू हुई बारिश ने आम जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सडकों का हाल बुरा था तो कैंट स्टेशन के कई प्लेटफार्म पर यात्रि खुद को बारिश (Mansoon) से बचाने की जुगत में लगे थे। यहां प्लेटफार्म के शेड से पानी आफत बनकर गिर रहा था तो की बौछार यात्रियों को भीगा रही थी। इससे यात्री एक जगह सिमटे दिखाई दिए।
Also Read : भगवान शिव की पूजा अर्चना कर Rotary Club वाराणसी शिवाय का किया शुभारंभ
ऐसे में वाराणसी पहुंची ट्रेनों के यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि प्लेटफार्म पर गन्दगी के साथ ही साथ बारिश (Mansoon) से उनका भीगना तय था और यात्री भीग भी रहे थे। स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों को बारिश में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।

इस सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 9 पर रेनोवेशन का काम चल रहा है। ऐसे में प्लेटफार्म शेड बदले जा रहे हैं। इस वजह से बारिश में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। हम उसके विकल्प के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि आने वाले एक महीने तक रेनी सेशन रहने वाला है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा हमारे लिए सर्वप्रथम है।