लखनऊ। उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-नई दिल्ली रेलखंड के आनन्द विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के मध्य इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के लिये ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण डबल डेकर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी वहीं कई अन्य ट्रेनों को पुननिर्धारित एवं नियंत्रण किया जायेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
लखनऊ जं. से 19, 21 एवं 23 मई, को चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस तथा वापसी में आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21 एवं 23 मई को चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी तरह रक्सौल से 23 मई को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई को चलने 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को किया जाएगा पुननिर्धारित
12558 आनन्दविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस 24 मई को शाम 4:45 बजे आनन्दविहार टर्मिनल से पुननिर्धारित की जाएगी। यह ट्रेन 115 मिनट लेट, 13257 दानापुर-आनन्दविहार टर्मिनल एक्सप्रेस 23 मई को रात 9 नौ बजे पुननिर्धारित की जाएगी। यह ट्रेन 5 घंटे लेट, वापसी में 13258 आनन्दविहार-दानापुर टर्मिनल एक्सप्रेस 24 मई को शाम 5:30 बजे आनन्दविहार टर्मिनल से पुननिर्धारित की जाएगी। यह ट्रेन 235 मिनट लेट रवाना होगी। वहीं मऊ से 21 मई को चलने वाली 15225 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस साहिबाबाद में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
sudha jaiswal