नान इण्टरलॉक कार्य से कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
लखनऊ। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इन्टरलाकिंग कार्य के कारण सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

मुजफ्फरपुर से 25, 26 एवं 27 जून को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 26 जून को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, कटिहार से 26 जून को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस बरौनी से 25, 26 एवं 27 जून को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तथा मुजफ्फरपुर से 25 एवं 26 जून को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 26 एवं 27 जून को प्रस्थान करने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते,
रक्सौल से 25 एवं 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस तथा बान्द्रा टर्मिनस से 25 जून को प्रस्थान करने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएंगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

आनन्द विहार टर्मिनस से 26 जून को प्रस्थान करने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी के स्थान पर सगौली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वापसी में बापूधाम मोतीहारी से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी के स्थान पर सगौली से चलायी जायेगी।
नान इण्टरलॉक कार्य से कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल खण्ड पर स्थित रसौली-सफदरगंज के मध्य नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते, गोरखपुर से 27 जून को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते, उदयपुर सिटी से 26 जून को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
sudha jaiswal