Marriage on Road: लड़का लड़की राजी तो क्या करेगा काजी, इस कहावत को शनिवार को एक प्रेमी युगलों के प्रेम विवाह ने चरितार्थ किया और वह भी पुलिस के मौजूदगी में, इसके साथ ही परिजन भी साथ में थे, सड़क पर ही जयमाल हुआ, मांग में सिदूंर डाला और फिर मुंह मीठा कर विदाई भी करा दी गयी।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहां के प्रेमी अपने घर से कुछ ही दूर प्रेमिका के घर आ धमका और शादी करने (Marriage on Road) की बात पर अड़ गया। पहले तो प्रेमिका के घरवाले राजी नहीं हुए। घंटों चले ड्रामे के बाद परिजनों को भी उनके प्यार के सामने घुटने टेकने पड़ गए।
प्रेमी युगल ने सरेराह (Marriage on Road) शादी की। पड़ोसी और राहगीर इसके गवाह बने। युवती की मांग में जब युवक ने सिंदूर डाला तो वहां मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। सुखद एवं मंगल दांपत्य जीवन की भी कामना की। हालांकि इस पूरे प्रकरण के बाद एक नया मोड़ आ गया। युवती के परिजनों ने बेटी और दामाद से हमेशा-हमेशा के लिए नाता तोड़ लेने की बात कही।
Marriage on Road: बिन मंत्र, जाप, हवन और फेरे के हुई शादी
गोइठहां के ही सजातीय युवक और युवती लंबे समय से प्रेम संबंध में हैं। दोनों अक्सर मिलते-जुलते थे। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। शनिवार सुबह अचानक युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और शादी की बात कही। बिना मंत्र, जाप, हवन और फेरे के दोनों ने शादी की औपचारिकताएं की। पड़ोसियों ने माला और सिंदूर लाकर दिया। युवती की मांग भरकर (Marriage on Road) युवक ने उसे अपनी दुल्हन बना लिया। जयमाल और सिंदूर के दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई। इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर रवाना हो गया।