Varanasi: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के नाथूपुर में एक विवाहिता ने सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी 5 महीने पहले हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, भिटारी गांव के रहने वाले बिजेंद्र कुमार के बेटी की शादी 5 महीने पहले नाथूपुर (Varanasi) के रहने वाले राहुल से हुई थी। सोमवार देर रात नाथूपुर स्थित आवास पर विवाहिता का शव सीढ़ी की रेलिंग के सहारे लटकता हुआ मिला। पति राहुल ने बताया कि जब तक उसने दौड़कर अपनी पत्नी के शव को उतारा, तब तक उसकी सांसें बंद हो चुकी थी।
Varanasi: पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंडुआडीह पुलिस के अलावा घटनास्थल पर अंजली के मायके के लोग भी पहुंच गए थे। मृतक अंजली के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।