Varanasi (मिर्जामुराद)। करधना प्रतापपुर गांव में मंगलवार सुबह एक 23 वर्षीय विवाहिता किरन पटेल का शव घर के दूसरे तल पर कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी, और सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए।
सुबह 6 बजे किरन की सास संगीता देवी चाय बनाने के लिए कमरे के पास पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर किरन का शव पंखे से लटका दिखाई दिया। आवाज सुनकर ससुर गुलाब पटेल और आसपास के लोग वहां पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई।
Varanasi: पति घटना के समय घर पर नहीं था
किरन का पति विकास पटेल अपने दोस्तों और भाई के साथ मिर्जापुर दर्शन के लिए गया हुआ था। सूचना मिलने पर वह भागकर घर पहुंचा।
मायके पक्ष का आरोप
मृतका के चाचा भालेंद्र कुमार पटेल और मामा सुरेंद्र पटेल ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए किरन को प्रताड़ित किया जाता था। किरन ने कई बार फोन पर अपनी परेशानियां बताई थीं।
पुलिस की कार्रवाई
मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतका के चाचा की तहरीर के आधार पर पति विकास पटेल, सास संगीता देवी, ससुर गुलाब पटेल और दो देवरों को हिरासत में लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पारिवारिक स्थिति और शादी का विवरण
किरन की शादी 20 जून 2024 को मामा सुरेंद्र पटेल के घर से हुई थी। उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। भाई रोहित पटेल समेत मायके के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Highlights
एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने परिजनों से पूछताछ की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों से पूछताछ जारी है।