Mass Earthquake: म्यांमार में भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर 3:30 बजे एक बार फिर धरती कांपी। इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। बीते 48 घंटों में यह तीसरा बड़ा भूकंप है, जिसकी तीव्रता 5.0 से अधिक दर्ज की गई है।
शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने पूरे म्यांमार को हिला कर रख दिया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने आशंका जताई है कि इस आपदा में मृतकों की संख्या 10 हजार से अधिक हो सकती है। वहीं, भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत में भी महसूस किए गए।
सरकारी आंकड़ों में 1,002 मौतें, लेकिन हकीकत कहीं ज्यादा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार की सैन्य सरकार ने पुष्टि की है कि अब तक 1,002 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,400 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का मानना है कि यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है।
उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के चलते एक 30 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।
Mass Earthquake:200 साल में सबसे विनाशकारी भूकंप, म्यांमार और थाईलैंड में इमरजेंसी घोषित
म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह म्यांमार और थाईलैंड में पिछले 200 वर्षों का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। व्यापक विनाश को देखते हुए म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भेजी राहत सामग्री
इस आपदा के बाद भारत ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार भेज दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत इस कठिन घड़ी में म्यांमार की जनता के साथ खड़ा है।
भूकंप से दहशत, लोग घरों से भागे
शनिवार को आए नए झटकों से म्यांमार के कई इलाकों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे। शुक्रवार को आए भीषण भूकंप के बाद लगातार दो आफ्टरशॉक महसूस किए गए थे, जिससे लोग पहले ही सहमे हुए थे।
बैंकॉक में अस्पताल के बाहर हुआ बच्चे का जन्म
भूकंप के बीच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक अनोखी घटना घटी। यहां एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल गई थी, तभी भूकंप के झटके शुरू हो गए और डॉक्टरों को अस्पताल खाली कराना पड़ा। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला की सड़क पर डिलीवरी कराई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को स्ट्रेचर पर लेटे हुए देखा जा सकता है और मेडिकल स्टाफ उसकी मदद कर रहे हैं।
बैंकॉक में 2,000 से अधिक इमारतों को नुकसान
बैंकॉक नगर प्रशासन के मुताबिक, अब तक 2,000 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई है। हालात का जायजा लेने के लिए 100 से अधिक इंजीनियरों को तैनात किया गया है। जियोलॉजिस्ट्स का कहना है कि यह थाईलैंड में बीते दो सदियों का सबसे विनाशकारी भूकंप है।
भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए कई देश
भूकंप के बाद म्यांमार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद मिल रही है।
- चीन ने म्यांमार को 14 मिलियन डॉलर (115 करोड़ रुपये) की सहायता देने की घोषणा की है। ‘चाइना एड’ नामक एजेंसी सोमवार से तंबू, कंबल, प्राथमिक चिकित्सा किट, भोजन और पीने का पानी भेजना शुरू करेगी।
- दक्षिण कोरिया ने भूकंप पीड़ितों के लिए 2 मिलियन डॉलर (करीब 16.5 करोड़ रुपये) की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
- मलेशिया ने भी बचाव अभियान के लिए 25-25 सदस्यों की दो टीम भेजने की तैयारी कर ली है।
Highlights
म्यांमार में राहत और बचाव कार्य जारी
म्यांमार में सेना और बचाव दल युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है, लेकिन लगातार आ रहे झटकों की वजह से राहत कार्य में बाधा आ रही है।