Mastermind Shahid Latif : भारत के एक बड़े दुश्मन का आज अंत हो गया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कौन है वो दुश्मन? हम बात कर रहे हैं शाहिद लतीफ {Mastermind Shahid Latif} की। शाहिद लतीफ 2016 में हुए पठानकोट हमले का मास्टरमइंड भी था और उसी ने भारतीय सैनिकों पर हुए हमले की साजिश रची थी। शाहिद NIA के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल था और जैश-ए-मुहम्मद का खूंखार आतंकी था। आज बुधवार, 11 अक्टूबर को शाहिद की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है।
Mastermind Shahid Latif : अज्ञात हमलावरों ने मारी कई गोलियाँ
शाहिद {Mastermind Shahid Latif} को आज पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी हत्या के पीछे के कारण और हत्यारों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सियालकोट में उसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने कई गोलियाँ मारी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
आतंकी लतीफ़ {Mastermind Shahid Latif} के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था। NIA के कहने पर ही इंटरपोल ने लतीफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रेड कॉर्नर नोटिस के अनुसार किसी भी आतंकी के खिलाफ दुनियाभर की खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया जाता है और उसके मिलते ही उसे गिरफ्तार करने का आदेश होता है।
आतंकी लतीफ {Mastermind Shahid Latif} भारत में जेल की हवा भी खा चुका था। लतीफ को 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। 16 साल जेल की हवा खाने के बाद लतीफ को छोड़ दिया गया था और पाकिस्तान भेज दिया गया था। पठानकोट हमले के अलावा इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाइजैक करने के मामले में भी लतीफ आरोपी था।