Mau: सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मऊ जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और मामले से संबंधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर मंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
Mau: फेक आईडी बनाकर की जा रही अपमानजनक टिप्पणियां
प्रदर्शन (Mau) के दौरान भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं का कहना था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक आईडी बनाकर ऊर्जा मंत्री के खिलाफ लगातार गलत और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं।
प्रदर्शन में शामिल पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि कल्पनाथ राय के निधन के बाद मऊ जिले (Mau) में विकास कार्य ठप पड़ गए थे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अब जिले को सजाने और संवारने का काम कर रहे हैं, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं और इसी वजह से वे साजिश के तहत सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री को बदनाम किया जा रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

