Mau: मिर्जाहदीपुरा स्थित आजमी हॉस्पिटल से 04 डायलिसिस मशीन लूट घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस (Mau) ने सरगना डॉक्टर समेत 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की 04 डायलसिस मशीन व 04 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद बरामद किए हैं। इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया।

Mau: चारों डायलसिस मशीन की बरामदी
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में 23 जनवरी को आजमी हॉस्पिटल से 04 डायलसिस मशीन की चोरी की सनसनीखेज घटना हुई थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस (Mau) टीम ने मतलुपुर मोड फ्लाई ओवर के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों की पहचान डॉ अमरनाथ दीक्षित और राजकुमार के रूप में की गई है। पुलिस (Mau) ने इनके कब्जे से 04 डायलसिस मशीन, 04 हजार रुपये नगद, 02 मोबाइल बरामद की हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लखनऊ के कई अस्पतालों के मैनेजमेंट का काम देखता है तथा बहुत लोन भी लिया था और काफी तंगी से जूझ रहा था। उसे पैसे की बहुत जरुरत थी। एक टेक्नीशियन विशेष यादव ने बताया कि मऊ (Mau) के आजमी हॉस्पिटल में डायलसिस मशीने रखी हुई है उसको चुराकर बेचा जा सकता है।
इसके चलते उन्होंने चोरी की योजना बनाई गई थी। 23 जनवरी को इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में अब तक कुल 07 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

