Mau: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने साफ शब्दों में कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस पूरी जी-जान से मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का डंका बजेगा और जनता सरकार की सच्चाई को समझ चुकी है।
सोमवार को अजय राय बनियापार कल्यानपुर (Mau) गांव पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के चाचा स्वर्गीय उमाशंकर यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। अजय राय ने कहा कि उमाशंकर यादव का असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

Mau:अजय राय ने सरकार पर तीखा हमला बोला
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पंचायत (Mau) चुनाव कराने से बच रही है। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। महाराष्ट्र में राज ठाकरे के बयान का जिक्र करते हुए अजय राय ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि यूपी-बिहार के लोग जहां जाते हैं वहां मेहनत के दम पर अपना परचम लहराते हैं। यदि यूपी-बिहार के लोग महाराष्ट्र से हट जाएं तो वहां के लोगों को दाने-दाने के लिए तरसना पड़ेगा।
उन्होंने चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम बदलकर महापुरुषों का अपमान कर रही है। मनरेगा का नाम बदलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है जबकि मजदूरों को नौ महीने से मेहनताना तक नहीं मिला है। अजय राय ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाकर अन्याय किया जा रहा है लेकिन 2027 में जनता जवाब देगी और बुलडोजर की दिशा बदल जाएगी। उन्होंने तेज प्रताप यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की सिफारिश का भी समर्थन किया।
कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष (Mau) राजमंगल यादव सहित कांग्रेस व सपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करेगी और आने वाले चुनावों में जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी।

