Mau: गैंगेस्टर अपराधियों की जमानत और सुलह-समझौते के लिए पैसों की जरूरत पूरी करने के उद्देश्य से की गई सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर लुटेरों और एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इनके पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल और अवैध असलहे बरामद किए हैं। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि थाना कोपागंज क्षेत्र (Mau) में 13 जनवरी को पिढ़वल बाजार से दुकान बंद कर लौट रहे सर्राफा व्यापारी जितेंद्र वर्मा और बैजनाथ वर्मा के साथ लूट की सनसनीखेज घटना हुई थी। खाद गोदाम तड़ियाव के पास पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यापारियों को घेर लिया और अवैध पिस्टल व तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आभूषणों की पुड़िया, नकदी और गहनों से भरा नीला बैग लूट लिया था।
Mau: 325 CCTV कैमरों के खंगाले गए फुटेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट, सर्विलांस, थाना कोतवाली और स्थानीय पुलिस की कुल पांच विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने करीब 325 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए सघन जांच की। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम ने भातकोल रोड स्थित काछीकला अंडरपास (Mau) के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों की पहचान सुजीत यादव, अश्विन यादव, राहुल चौहान और अमरेश चौहान के रूप में की गई है। उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल महिला अभियुक्ता अंजली यादव निवासी बिलरियागंज, आजमगढ़ को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 39.585 ग्राम सोने के आभूषण, 259.860 ग्राम चांदी के आभूषण, 15 हजार रुपये नकद, एक अवैध पिस्टल व कारतूस, एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जेल में बंद गैंगेस्टर सरगना अजय यादव की जमानत और सुलह-समझौते के लिए तत्काल 7.5 लाख रुपये की जरूरत थी। इसके चलते उन्होंने लूट की योजना बनाई गई थी। 10 जनवरी को व्यापारियों (Mau) के आने-जाने के रास्तों की रेकी की गई और 13 जनवरी को इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में अब तक कुल 12 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

