तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम (Mauritius PM) गुरूवार की शाम विवेकानंद क्रूज से दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उनके साथ पत्नी और करीब 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। जैसे ही क्रूज घाट पर आकर ठहरा, पूरा वातावरण “हर-हर महादेव” और मंत्रोच्चार से गूंज उठा।


क्रूज पर सवार सभी प्रतिनिधियों को वाराणसी की पहचान सिल्क का अंगवस्त्र भेंट किया गया। प्रधानमंत्री रामगुलाम (Mauritius PM) ने गंगा जी को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और उस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। उन्होंने पत्नी के साथ गंगा तट पर सेल्फी भी ली।

Mauritius PM: विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का नजारा
दशाश्वमेध घाट पर इस बार बाढ़ के कारण गंगा आरती छत पर आयोजित हुई। पांच आर्चकों ने पारंपरिक क्रम से आरती की शुरुआत धूप आरती से की, फिर झाल, नाग आरती और अंत में शांति पाठ के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ। आर्चकों ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला पहनाई और प्रसाद स्वरूप लाल पेड़ा भेंट किया। जब उनसे भोजपुरी में दो शब्द बोलने का आग्रह किया गया तो वह मुस्कुराए और सहज अंदाज में बोले – “महादेव बोल।”

रविदास घाट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका औपचारिक स्वागत किया। साथ ही मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार भी मौजूद रहे। क्रूज को भारत और मॉरीशस के झंडों और फूलों से सजाया गया था।


गंगा आरती और लोक संस्कृति के दर्शन से अभिभूत पीएम डॉ. रामगुलाम (Mauritius PM) ने कहा कि “हमारे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति जो उदारता और सम्मान दिखाया गया है, उसके लिए मैं भारत सरकार और काशी की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं। वाराणसी पहुंचने पर मुझे और मेरी पत्नी को जिस आत्मीयता से स्वागत मिला, वह हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा।”