मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Mauritius PM) बुधवार से तीन दिवसीय भारत दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, गंगा आरती का दिव्य नजारा देखेंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।
Mauritius PM: एयरपोर्ट पर होगा औपचारिक स्वागत
पीएम रामगुलाम (Mauritius PM) बुधवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका औपचारिक स्वागत करेंगी। वे नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे। अगले दिन गुरुवार को पीएम मोदी चार घंटे के लिए वाराणसी आएंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विस्तृत वार्ता होगी। साथ ही कुछ अहम समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।
वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट जाएंगे, जबकि मॉरीशस पीएम (Mauritius PM) शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। शुक्रवार को वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे और फिर अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
विदेश मंत्रालय इस हाई-प्रोफाइल बैठक की तैयारियों में जुटा है, वहीं जिला प्रशासन और नगर निगम ने शहर की सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान को तेज कर दिया है, ताकि मेहमानों के स्वागत में काशी का स्वरूप और भव्य नजर आए।