Arun Govil: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चूका है। अंतिम चरण में वाराणसी में भी चुनाव होना है। ऐसे में वाराणसी में मतदान से पहले बीजेपी नेताओं का वाराणसी दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल भी वाराणसी पहुंचे। अरुण गोविल के वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

काशी पहुंचने पर अरूण गोविल (Arun Govil) सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहाँ उन्होंने बाबा का विधिवत दर्शन-पूजन किया और उनसे पीएम मोदी के जीत की कामना की। इसके बाद वह वाराणसी में पीएम मोदी के समर्थन चुनाव प्रचार में जुड़ गए।

Arun Govil ने काशी आने के उद्देश्य को लेकर कही ये बात
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। मीडिया से बातचीत में अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपना वाराणसी आने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यहाँ आने का एक ही उद्देश्य है कि हमारे प्रधानमंत्री काशी से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके लिए जनसंपर्क करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने की अपील करना है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी आने का उद्देश्य सिर्फ प्रचार प्रसार ही नहीं है। बल्कि बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद भी लेना है।
अरुण गोविल (Arun Govil) ने आगे कहा कि देशभर में माहौल काफी अच्छा है। प्रधानमंत्री ने 400 की बात कही है और वह होते दिखाई दे रही है। वहीं अरूण गोविल ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप वाले सवाल शायराने अंदाज में तंज करते हुए कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम कहना है, विपक्ष वहीं काम कर रहा है।
Comments 1