Meerut: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता नहीं, बल्कि अपहरण का शिकार हुए थे। उन्हें मेरठ लाया गया, जहां आंखों पर पट्टी बांधकर 24 घंटे तक एक कमरे में कैद रखा गया। अपहरणकर्ताओं ने सुनील के परिवार से 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी, जिसे ऑनलाइन दो ज्वेलरी शॉप के खातों में ट्रांसफर करवाया गया।
Meerut: फिरौती और ज्वेलरी की खरीदारी का खुलासा
मेरठ के दो ज्वेलरी दुकानों—राधे श्याम ज्वेलर्स और आकाश गंगा ज्वेलर्स—के खातों में क्रमशः 2.30 लाख और 4.70 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। इन पैसों से बदमाशों ने सोने की चेन और सिक्के खरीदे। महाराष्ट्र पुलिस ने इन खातों को फ्रीज कर दिया है।
घटना की शुरुआत: इवेंट के बहाने बुलाया गया
2 दिसंबर को सुनील पाल को एक इवेंट के बहाने मुंबई से दिल्ली बुलाया गया। इवेंट आयोजक के नाम पर बदमाशों ने उन्हें हरिद्वार ले जाने के लिए कार भेजी। रास्ते में तीन युवकों ने उनके प्रशंसक बनकर बातचीत की। बदमाशों ने उन्हें नई कार दिखाने के बहाने अंदर बुलाया और कार में बैठते ही बंधक बना लिया।
जहर का डर दिखाकर किया बंधक
अपहरण के दौरान बदमाशों ने सुनील को जहर से भरा इंजेक्शन दिखाकर चुप रहने को मजबूर किया। 20 लाख की मांग के बाद जब उन्होंने रकम नहीं होने की बात कही, तो फिरौती की रकम घटाकर 10 लाख कर दी। सुनील ने घर वालों को कॉल करने से मना किया और दोस्तों से पैसा मंगाने का बहाना बनाया।
3 दिसंबर को हुई रिहाई
बदमाशों ने 8 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद सुनील पाल को 20 हजार रुपये वापसी टिकट के लिए दिए और लालकुर्ती थाना क्षेत्र में छोड़ दिया। मुंबई लौटने के बाद सुनील ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ज्वेलर्स पर छापा और मामला खुला
5 दिसंबर को एक ज्वेलर का खाता फ्रीज होने पर बैंक मैनेजर ने सूचना दी। ज्वेलर ने बताया कि बदमाशों ने सोने के सिक्के और चेन खरीदी थी। खरीदारी के लिए ट्रांजैक्शन स्क्रीनशॉट और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया।
Highlights
पुलिस की जांच जारी
मेरठ पुलिस ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया है। अपहरणकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।