Meerut: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी। यह मामला सिर्फ अवैध संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का गहरा जुड़ाव भी सामने आया है। पुलिस को साहिल शुक्ला के घर से अजीबोगरीब चीजें मिली हैं, जिनमें शराब, नमक और बिल्ली शामिल हैं। बताया जा रहा है कि साहिल का नाना तांत्रिक है, और वह खुद भी तंत्र साधना में विश्वास रखता था।
मरी हुई मां से करता था स्नैपचैट पर बातचीत
जांच में यह भी सामने आया कि साहिल शुक्ला अपनी मृत मां से बात करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेता था। उसने स्नैपचैट के जरिए अपनी मां से संवाद करने का दावा किया और उसी के आदेश पर सौरभ की हत्या की। हत्या के बाद मुस्कान उसी घर में रही, जहां से पुलिस ने तंत्र-मंत्र से जुड़ी सामग्री बरामद की है।
सौरभ की मां और बहन का बड़ा खुलासा
मृतक सौरभ की मां और बहन ने इस हत्याकांड पर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सौरभ को मुस्कान से सावधान रहने के लिए कहा था, लेकिन वह प्यार में अंधा हो चुका था। परिवार का आरोप है कि मुस्कान और उसके मायके वाले लगातार सौरभ की कमाई पर कब्जा कर रहे थे। मुस्कान की बहन ने डेढ़ लाख रुपये का मोबाइल लिया था, और लाखों रुपये सौरभ के खाते से ट्रांसफर करवा लिए गए थे। इसके अलावा, मुस्कान पहले भी एक प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
Meerut: सड़ती रही लाश, बदबू से परेशान हुए पड़ोसी
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद सौरभ की लाश कई दिनों तक घर में पड़ी रही, जिससे बदबू फैल गई थी। पड़ोसियों ने सोचा कि कोई चूहा या बिल्ली मर गई है, इसलिए उन्होंने पूरी गली की नालियां धो डालीं। जब पड़ोसियों ने मुस्कान से दुर्गंध के बारे में पूछा, तो उसने टाल दिया और किसी को घर आने नहीं दिया।
Highlights
रात-बेरात घर आता था प्रेमी साहिल
पड़ोसियों के मुताबिक, साहिल अक्सर देर रात और तड़के मुस्कान के घर आता-जाता था। वह पैदल आता था ताकि किसी को शक न हो। इलाके में फूड डिलीवरी बॉय के बार-बार आने से मुस्कान की पहचान उजागर हुई। पड़ोसी बताते हैं कि मुस्कान किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी, न ही अपनी बच्ची को किसी के साथ खेलने देती थी।