वाराणसी। महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन और सुचारू व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार (बोर्ड रूम) में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने की। बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएँ और सुरक्षा प्रदान करना था। मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की चेकिंग और फ्रिस्किंग को नियमों के तहत सुगम बनाया जाए, जिससे किसी को असुविधा न हो। इसके अलावा, मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन और दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष रणनीति पर जोर दिया गया।
महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की जाँच और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। 24×7 सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की जाएगी। मंदिर परिसर में मोबाइल, कैमरा, जूते-चप्पल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। मंदिर के बाहर लाउडहेलर के माध्यम से लगातार सूचना प्रसारित की जाएगी। लंबी कतारों में लगे श्रद्धालुओं के लिए छाया, शुद्ध पेयजल और ORS घोल की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की चिकित्सकीय जरूरतों को देखते हुए 24 घंटे मेडिकल टीम और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
मंदिर परिसर में नागा संन्यासियों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था होगी, जिसके दौरान गौदौलिया से गेट नंबर-4 तक आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अन्य द्वारों से श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा मिलेगी। महाशिवरात्रि के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन और प्रोटोकॉल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। धाम में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें तैनात रहेंगी। सफाई, जल आपूर्ति, छाया और शौचालयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सूर्यकांत त्रिपाठी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह, नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर सहित पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
Comments 1