वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी दौरे (PM Modi Varanasi Visit) की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया, जिससे सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर संवाद स्थापित किया जा सके।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को दिया निर्देश
बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन (PM Modi Varanasi Visit) के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने इस दौरान की गई तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री के दौरे के अवसर पर अपनी तैयारियों को पूरी तन्मयता और गंभीरता के साथ अंतिम रूप दें।

मुख्य सचिव ने बैठक (PM Modi Varanasi Visit) के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन और मूवमेंट की व्यवस्था को लेकर भी उचित निर्देश दिए, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आवश्यक है कि सभी विभाग इस संबंध में समन्वय स्थापित करें ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें।
किसी भी स्तर पर नहीं बरती जाएगी कोई भी कोताही
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के मामले में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएं और किसी भी संभावित खतरों का सामना करने के लिए तैयार रहें।
बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से सुनिश्चित करने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव और डीजीपी को बताया कि पुलिस प्रशासन (PM Modi Varanasi Visit) द्वारा की गई तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को यह निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के रूटों पर सड़क किनारे बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से सुनिश्चित किया जाए ताकि सुरक्षा और सुगमता दोनों सुनिश्चित हो सकें।

तैयारियों का बारीकी से जायजा लेने का आदेश
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे प्रधानमंत्री के आगमन के समय उनकी द्वारा की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ उचित लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सभी सभा स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही।
PM Modi Varanasi Visit: होर्डिंग्स को अच्छी तरह लगाने के निर्देश
सूचना विभाग को सभी होर्डिंग्स को अच्छी तरह से उचित दूरी पर लगाने के लिए निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने लोकनिर्माण विभाग (PM Modi Varanasi Visit) को टीम बनाकर सभी चिन्हित स्थलों तथा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूटों समेत पूरे शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने और चौराहों की उचित सजावट तथा डिवाइडर पेंटिंग करने के लिए निर्देशित किया। बिजली विभाग को भी यह निर्देश दिया गया कि वे दौरे के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्थिति में विद्युत कटौती न हो।
इस बैठक (PM Modi Varanasi Visit) में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए आवश्यक तैयारियों पर विचार-विमर्श किया और दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में, सभी अधिकारियों ने यह तय किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी तत्परता से काम करेंगे ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
Comments 1