वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई हैं। जिसके तहत 15 से 19 के बीच स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए विवि की ओर से सेंटर निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह आठ से 10 बजे तक और दूसरी पाली का समय 12 से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया है। जबकि तीसरी पाली तीन से शाम पांच बजे तक होगी।
विवि में संचालित कुल 34 कोर्सों (पाठ्यक्रम) के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्नातकोत्तर के एमए पत्रकारिता, एमए मासकॉम, समाज कार्य, एमए समाजशास्त्र, एलएलएम, एम. कॉम, एमए राजशास्त्र, एमए इतिहास अर्थ शास्त्र, एमएफए, पीजीडीसीए, एमएडआदि विषय शामिल हैं। वहीं स्नातक में बीसीए, बीम्यूज, बीए एलएलबी, बीए मास कॉम, बीए, बीकॉम, बीएससी, बीपीएड, बीएफए, एलएलबी आदि के पाठ्यक्रम शामिल हैं।
MGKVP: 10 से 12 कोर्सेज में मेरिट के आधार पर होगा प्रवेश
इसके अलावा 10 से 12 कोर्सों में मेरिट के आधार पर प्रवेश (MGKVP) लिए जाएंगे। इनमें नेचुरोपैथी, उर्दू, दर्शन, बीलिब आदि कोर्स शामिल हैं। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा बीतने के एक सप्ताह के भीतर परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिसके परिणामों के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने दी है।