MGKVP Protest: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में छात्र संघ चुनाव को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों ने गुरुवार को धरना खत्म किया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने सभी छात्र नेताओं को जूस पिलाकर उनका धरना समाप्त कराया।
बता की विगत दिनों से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेताओं के नेतृत्व में छात्र पंत प्रशासनीक भवन के सामने गांधी प्रतिमा के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। छात्रों की मांग थी की छात्रसंघ बहाल कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाए।
MGKVP Protest: कुलपति ने जूस पिलाकर शांत कराया धरना
गुरुवार को कुलपति ने सभी छात्रों को दीक्षांत और राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह किया। जिस पर छात्रनेता मान गए और उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान सभी छात्रों को कुलपति ने जूस पिलाया और उन्हें माला पहनाया और सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला के साथ छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।