MGKVP Protest: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपनी मांगों के संबंध में चीफ प्रॉक्टर से भी बात किया। जिसके बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ।

MGKVP Protest
काशी विद्यापीठ परिसर में वर्तमान छात्रसंघ महामंत्री प्रफुल्ल पांडेय समेत कुछ छात्र सोमवार को धरने पर बैठ गए। छात्रों ने मांग किया कि छात्रावास में मेस की व्यवस्था के साथ ही बाहरी लोगों व पुलिस प्रशासन के लोगों का आना-जाना बंद हो। साथ ही लंबे समय से रुके छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाय। इन्हीं मांगों को लेकर छात्रों धरने पर बैठे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए प्रदर्शन किया।