- छात्रसंघ भवन बंद करने के विरोध में प्रदर्शन
वाराणसी। काशी विद्यापीठ में सोमवार को छात्रसंघ भवन को बंद किए जाने को लेकर छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर के नेतृत्व में छात्रों ने मंगलवार को पंथ प्रशासनीक भवन पर ताला जड़ दिया। जिसके बाहर बैठकर सभी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। जिसे देर शाम आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया।
महामंत्री ने बताया कि 16 जनवरी को छात्रसंघ भवन बंद करने के लिए बात हुई थी, जिसका विरोध करने के बावजूद भवन को बंद कर दिया गया। उधर कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश पर छात्रसंघ भवन पर तालाबंदी की गई है। छात्रों की मांग है कि 26 जनवरी को ध्वाजारोहण करने तक भवन को बंद न किया जाए। जिसपर कुलपति से वार्ता पर सहमति के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने में छात्र नेता दया शंकर यादव, सचिन कुमार, साहिल यादव, मनोज सोनकर, आयुष, धनजय, कुंदन, राहुल, सोनू, हर्ष, मुकेश, आकाश, रोहित, ऋतिक, हेमंत और देवेश आदि मौजूद रहे।