वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने बताया कि वे अपनी मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपने गए थे, लेकिन उन्हें न तो कुलपति से मिलने दिया गया और न ही उनका ज्ञापन स्वीकार किया गया। इस असंतोष के चलते 50 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार नारेबाजी की और लाउडस्पीकर के माध्यम से अपना विरोध प्रकट करते रहे। बाद में कुलपति ने छात्रों से मुलाकात की और ज्ञापन स्वीकार किया, लेकिन धरनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। पुलिस और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद थी।
MGKVP: दो साल से छात्र संघ चुनाव लंबित
छात्र नेता आशुतोष तिवारी ने बताया कि पिछले दो सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं और प्रशासन इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से केवल यह कहा जाता है कि चुनाव रोकने का निर्णय सरकार का है, लेकिन इसके पक्ष में कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया। तिवारी ने यह भी बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों से चुनाव के नाम पर 100 रुपये लिए जाते हैं, लेकिन चुनाव कराने की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है।

कुलपति से लिखित जवाब की मांग
छात्रों ने कुलपति से मांग की कि उन्हें लिखित रूप में यह बताया जाए कि पिछले दो सालों से छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन से लिखित जवाब मिलने के बाद वे उच्च अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। तिवारी ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन की योजना बनाएंगे।
यह विरोध प्रदर्शन छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जारी है, और छात्र तब तक अपने धरने को समाप्त नहीं करेंगे जब तक उन्हें स्पष्ट और ठोस जवाब नहीं मिलता।