Micro Finance: वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में महिलाओं को सूक्ष्म लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले युवक के फरार होने का मामला सामने आया है। जहां माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने गरीब महिलाओं को बहला-फुसला कर उन्हें लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे और फिर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित बिहार निवासी पियूष कुमार सिंह ने बताया कि वह आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस (Micro Finance) की शाखा लहरतारा में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा कम्पनी की अन्य शाखाओं का कार्य भी देखता है। आशीर्वाद माइकोफाइनेन्स लिमिटेड आरबीआई के अन्तर्गत पंजीकृत कम्पनी है, जो गरीब महिलाओं की आय बढ़ाने के लिये सूक्ष्म लोन की सेवा प्रदान करती है।

Micro Finance: आठ वर्षों से चल रही शाखा
आशीर्वाद माइकोफाइनेन्स लिमिटेड (Micro Finance) की एक शाखा पाण्डेयपुर काली माता मन्दिर के पास पिछले आठ वर्षों से चल रही है। यहां से लगभग 3300 गरीब महिलाओ को सूक्ष्म लोन प्रदान किया गया है। शाखा में कार्यरत विवेक कुमार सिंह, गंगापुर, रोहनियां कम्पनी के गरीब महिला सदस्यों को बहला फुसला कर व तरह-तरह का प्रलोभन देकर बकाये लोन धनराशि को इकट्ठा कर शाखा में जमा नहीं किया। शाखा प्रबन्धक अनुज कुमार को इसकी लिखित शिकायत की गई।
विवेक कुमार सिंह ने 35 महिला सदस्यों से कुल 5 लाख सात सौ उनसठ रुपए इक्ट्ठा किया, जबकि कार्यालय (Micro Finance) में उसने मात्र 86 हजार रुपए ही जमा किया और शेष 4 लाख 15 हजार तीन सौ इक्यावन रुपए लेकर फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।