Milkipur Election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप साझा कर चुनावी धांधली का आरोप लगाया है। 51 सेकेंड के इस ऑडियो में कथित रूप से पीठासीन अधिकारियों के बीच बातचीत दर्ज है, जिसमें ‘टार्गेट’ पूरा करने की बात कही जा रही है।
अखिलेश यादव का आरोप
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह ऑडियो साझा करते हुए लिखा कि यह एक स्टिंग ऑपरेशन है, जो यह साबित करता है कि चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि संबंधित अधिकारी सत्तारूढ़ दल के लिए फर्जी मतदान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश ने मांग की कि ऐसे बूथों पर मतदान को तुरंत रद्द किया जाए और संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाए।
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mkN25hgu9Z
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चुनावी धांधली से जुड़े और भी वीडियो और ऑडियो सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनका इस्तेमाल कर अपना पल्ला झाड़ लेगी और अंततः वे जेल में होंगे। उन्होंने उन ईमानदार अधिकारियों की प्रशंसा की, जिन्होंने सत्तारूढ़ दल द्वारा दिए गए ‘फर्जी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इनकार कर दिया।
Milkipur Election: सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से दखल की अपील
सपा प्रमुख ने सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के दुश्मनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।
Highlights
मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच यह ऑडियो क्लिप विवाद का विषय बन गई है, और अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करता है।