केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे जहाँ उनके प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री ने कांग्रेस और आपातकाल पर जमकर तीखा हमला बोला।
कांग्रेस पर जमकर बोला हमला: Shivraj Singh Chauhan
उन्होंने कहा कि 1975 में लगाया गया आपातकाल भारतीय संविधान और लोकतंत्र की हत्या थी, जिसे कांग्रेस ने सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए थोप दिया था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “तानाशाही कांग्रेस के डीएनए में है। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलकर आपातकाल थोप दिया, जो देश के इतिहास का काला अध्याय है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “आज की पीढ़ी को भी उन दिनों की सच्चाई जाननी चाहिए, इसलिए ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाया जा रहा है।”
लोकतंत्र भाजपा के स्वभाव में है– केंद्रीय कृषि मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि “मोदी जी संविधान को जीते हैं। संसद की सीढ़ियों पर मत्था टेक कर उन्होंने लोकतंत्र के प्रति सम्मान प्रकट किया। नीति आयोग का गठन संविधान की मूल भावना के अनुरूप किया गया और विपक्षी नेताओं को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर विदेश भेजा गया।” उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को व्यवहार में उतारती है, जबकि कांग्रेस केवल अपने हित में उसे तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल करती है।
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि “आज भी कांग्रेस में सिर्फ एक ही व्यक्ति का वर्चस्व है। पार्टी पूरी तरह एक परिवार के इर्द-गिर्द सिमट चुकी है।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र की सच्ची शिक्षा लेना चाहते हैं, तो “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें।”