जलशक्ति मंत्री Swatantradev Singh वाराणसी दौरे पर पहुंचे और महाकुंभ 2025 की तैयारियों और आयोजन को लेकर अहम बातें साझा कीं। मंत्री ने कहा, “महाकुंभ में कल्पना से भी अधिक भीड़ उमड़ रही है। 13 और 14 जनवरी को 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचे थे। सभी श्रद्धालु वहां की व्यवस्था देखकर आनंदित हो रहे हैं।”
भव्यता और भक्तिभाव का प्रतीक महाकुंभ- Swatantradev Singh
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर उठ रहे सवालों पर Swatantradev Singh ने कहा, “मीडिया के लोग भी वहां मौजूद हैं, जनता सब देख रही है। आज पूरे देश से संत, महात्मा और श्रद्धालु संगम पर पहुंचकर निर्मल जल में स्नान कर रहे हैं। यह आयोजन भव्यता और भक्तिभाव का प्रतीक है।”
इसके अलावा, मिल्कीपुर उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री Swatantradev Singh ने कहा, “मिल्कीपुर में बीजेपी एकतरफा चुनाव जीतने जा रही है। जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और पार्टी इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।”
Comments 1