Minor Arrested: वाराणसी कमिश्नरेट की लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद किया।
रविवार को इस प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 22 जून को सुजीत सिंह निवासी चांदमारी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 20 जून को पाण्डेयपुर स्थित एक अस्पताल के पास से उनकी बाइक चोरी हो गयी थी।

Minor Arrested: सर्विलांस की मदद से पकड़े गए चोर
इस आधार पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए टीम का गठन कर चोरों की तलाश की जा रही थी। सर्विलांस की मदद से तीन नाबालिगों (Minor Arrested) को हिरासत में लिया गया। सभी अभियुक्त 15 से 17 साल के हैं। उनके निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक को पुलिस ने बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।