River Jump: वाराणसी में एक प्रेमी की अपनी प्रेमिका से किसी बात पर अनबन हुई, तो प्रेमी ने पोखरे में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए किशोर को बाहर निकलवाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर थाना अंतर्गत पिसौर क्षेत्र के निवासी करीब 17 वर्षीय करण राजभर शिवपुर थाने के समीप फलाहारी बाबा आश्रम में बने अखाड़े पर मौजूद था. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे के करीब उसके साथ तीन लड़कियां भी आई हुई थी. उस समय पोखर के किनारे कदंब के पेड़ के समीप तीन लड़कियां भी मौजूद थी। जो कि मृतक की पूर्व परिचित बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि करण राजभर की उन तीनों लड़कियों में से एक लड़की से किसी बात पर अनबन हो गई और देखते ही देखते युवक ने 15 फीट ऊपर से प्राचीन रामभट्ट तालाब में छलांग लगा दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना शिवपुर थाने को दी जिस पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर (River Jump) निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद लड़कियां भी मौके से गायब थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।
River Jump: लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था तथा मृतक (River Jump) के पिता पप्पू राजभर राजगीर मिस्त्री का कार्य करते हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी मां सितारा देवी से झगड़ा करके घर से निकला था. मृतक के पिता पप्पू राजभर ने बताया कि एक लड़की से मेरे पुत्र का प्रेम प्रसंग पिछले एक वर्षों से चल रहा था। बेटा उसी लड़की से शादी के लिए दबाव बना रहा था. परंतु मैंने नाबालिग व बेरोजगार होने की बात कह कर उसे समझाया था और कहा था कि जब तुम बालिग हो जाओगे तो उसी लड़की के साथ तुम्हारा विवाह कर दिया जाएगा।