Mirjamurad: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव मे बुधवार की रात एक शराबी देवर द्वारा उसकी भाभी को फब्तियां कसने पर बड़े भाई से कहासुनी हो मारपीट हो गई। बीच बचाव करने आए शराबी चाचा ने भतीजे पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दी।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी चुन्नू का छोटा भाई मल्लू बुधवार की रात शराब के नशे में अपनी दिव्यांग भाभी अख्तरी बेगम को फब्तियां कस रहा था। इस दौरान दिव्यांग पति चुन्नू ने इसका विरोध किया, तो मल्लू अपने दिव्यांग बड़े भाई व भाभी पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़ा और मारपीट का घायल कर दिया।
Mirjamurad पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इस दौरान बेटा अपने दिव्यांग माता व पिता का बचाव करने आया तो शराबी चाचा ने भतीजे करिया पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने चाकू से घायल करिया को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां करिया की हालत गंभीर बताई गई है। दिव्यांग पिता के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत कर आरोपी के तलाश कर रही है।