Mirjamurad Thana: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक विवाहिता ने मिर्जामुराद थाने पहुंच अपने ही पति पर मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासिनी उर्मिला मिश्रा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि उसका पति राजन मिश्रा अक्सर उसे प्रताड़ित कर मारता पीटता है। एक दिन पूर्व भी उसे पति द्वारा मारा पीटा गया। मारपीट के दौरान विवाहिता का सर फट गया। और उसे गंभीर चोट आई है। मिर्जामुराद पुलिस विवाहिता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Mirjamurad Thana: क्या बोले प्रभारी
थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी के तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।