संजय दूबे
मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता गेट के पास मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा खास डीह गांव निवासी केसर सिंह का पुत्र 28 वर्षीय राहुल अपने साथी अमरजीत के साथ मंगलवार को सोनभद्र किसी काम से जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही रात्रि लगभग 11 बजे अहरौरा टोल प्लाजा से कुछ पहले पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से राहुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता पिता का अकेला संतान था।