Mirzapur: संपत्ति विवाद ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ कर रख दिया। रिश्तों की मर्यादा तार-तार करते हुए बड़े पुत्र ने अपनी सौतेली मां और छोटे भाई की नृशंस हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जिस मां ने पाला पोसा और छोटे भाई ने प्यार किया उसी सगे भाई का खून भी उसी हाथों बहा दिया गया।
मां और सगे भाई की बेरहमी से की हत्या
जानकारी के अनुसार मड़िहान कस्बा निवासी आरोपी राहुल गुप्ता ने संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार की रात अपनी मां ऊषा गुप्ता (55) और छोटे भाई आयुष गुप्ता (30) की बेरहमी से हत्या (Mirzapur) कर दी। हत्या के बाद उसने दोनों शवों को ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया, ताकि सच्चाई हमेशा के लिए दफन हो जाए।
Mirzapur: इलाके में फैल गई सनसनी
मां ऊषा गुप्ता का शव मुख्य घाघर नहर में फेंक दिया गया, जबकि छोटे भाई आयुष का शव मड़िहान तिराहे (Mirzapur) पर रखकर आरोपी भागने की फिराक में था। जब लोगों की नजर पड़ी, तो इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया गया कि परिवार के मुखिया प्रेम गुप्ता की वर्ष 2023 में मृत्यु हो चुकी थी। पिता के जाने के बाद घर की जिम्मेदारियां मां ऊषा गुप्ता के कंधों पर थीं। वही मां परिवार को जोड़े रखने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन संपत्ति के लालच ने बड़े बेटे को इतना अंधा कर दिया कि उसने रिश्तों की आखिरी डोर भी तोड़ दी।
घटना (Mirzapur) की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

