संजय दूबे
मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर पुलिस ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफिया को बुधवार को गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक तहसील सदर ब्रह्मदेव दूबे की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरूद्ध आपराधिक षड़यंत्र के तहत प्रविष्टि पूर्ण कर कूटरचित तरीके से वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में पंकज सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
एसपी ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग की जमीन पर आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के क्रम में उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल ने भू-माफिया पंकज सिंह पुत्र विरेन्द सिंह निवासी अकोढी थाना विन्ध्याचल जनपद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपी पंकज सिंह द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत अभिलेखों में कूटरचित तरीके से प्रविष्टिया कराकर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था।