- दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा हुआ था दर्ज
- आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस
संजय दूबे
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को पुलिस ने सोमवार दोपहर मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किशोरी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. रविवार को सीओ लालगंज दीक्षांत राज व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.
किशोरी के बड़े पिता की तहरीर पर रविवार की रात पुलिस दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट तथा जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी पिता तेरसू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला कांस्टेबल की अभिरक्षा में जिला महिला अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को मुखबिर की सूचना पर अदवा बांध से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है।