मिर्जापुर 3 के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं। एक्टर अली फजल ने मिर्जापुर की टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके जानकारी दी है कि मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने इसके साथ एक इमोशनल नोट लिखा कि इस सीजन का सफर उनके लिए बहुत शानदार रहा।
अली फज़ल ने आगे लिखा, “ये मैसेज मेरी सबसे प्यारी टीम के लिए है। मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मिर्जापुर सीजन 3 का सफर मेरे लिए बहुत अलग और शानदार रहा है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं और गुड्डू पंडित उन सेट्स पर काम करने वाले व्यक्ति से प्रेरणा हासिल करते हैं। ये इस सीरीज के बाकी दो सीजन का एक्सपीरियंस भी मेरे लिए कुछ ऐसा ही था। हो सकता है कि आपको इसका एहसास न हो, लेकिन आप सभी ने मेरी इस तरह से बहुत मदद की है, जिसे मैं लिख नहीं सकता। ये मेरे को-एक्टर्स के लिए- आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं और आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अंत में मैं अमेज़न और एक्सेल को धन्यवाद कहना चाहता हूं।”
बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। अभी तक इसके दो पार्ट रिलीज़ हो चुके हैं। तीसरे सीजन का लोग इंतज़ार कर रहे हैं। वहीँ बात एक्टर अली फज़ल की करें, तो हॉलीवुड की फिल्म अफगान ड्रीमर्स में दिखेंगे। इसके अलावा वे जल्द ही मिर्जापुर-3 में नजर आएंगे।