संजय दूबे
मिर्ज़ापुर। हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव में बुधवार की रात ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। इंटरलाकिंग के लिए सीमेंट की ईंट लादकर पिपरा गांव से फुलियारी गांव जा रहे ट्रैक्टर पर बैठा 18 वर्षीय श्रमिक असंतुलित होकर गिर पड़ा। जिससे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, फुलियारी गांव निवासी सुजीत (18 वर्ष) दो अन्य श्रमिकों के साथ बुधवार देर रात गांव में इंटलाकिंग के निर्माण के लिए पिपरा गांव से सीमेंट की ईंट ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर गांव जा रहा था। जैसे ही वह फुलियारी गांव के घोड़ाटाप मुहल्ले में पहुंचा कि अचानक ट्रैक्टर पर बैठा श्रमिक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और पहिए के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर देर रात पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर मृत श्रमिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ईंट लदे ट्रैक्टर पर बैठे श्रमिक की गिरने से हुई मौत के बाद घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।