संजय दूबे
मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव चौकी अंतर्गत लालगंज हलिया रोड पर बड़गड़ा गांव के पास एक बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। युवक पुआल लदे ट्रैक्टर के ट्राली में अनियंत्रित होकर भीड़ कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
शुक्रवार की रात में ट्रैक्टर से घायल हुए युवक को तिलांव पुलिस ने उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया। जहां पर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर युवक को चिकित्सक मौत ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव चौकी अंतर्गत बौड़रा गांव निवासी 18 वर्षीय सुभाष उर्फ ‘विक्रम कोरी’ अपनी बाइक से बाजार से घर की ओर आ रहा था। जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग बरगड़ा गांव के पास पंहुचा कि सड़क पर पुआल लादकर खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में अनियंत्रित होकर बाइक सहित जाकर भीड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना चौकी प्रभारी तिलांव अर्जुन सिंह को दी गई। मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी ने गंभीर रूप में घायल बाइक सवार युवक को 108 एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेज दिया। इसके बाद घटना की जानकारी बाइक सवार युवक के परिजनों को दिया। जिस पर बाइक सवार युवक के परिजन भी आ गए। सीएचसी लालगंज में युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई करने में जुट गई।