वाराणसी। काशी की एक बेटी ने एक बार फिर से काशी का नाम रौशन कर दिया है। दरसल, जयपुर के एक होटल में बीती शाम (शनिवार) को “फॉरएवर मिस टीन इंडिया” का आयो(Miss Teen UP) जन किया गया था और इसके ग्रैंड फिनाले के प्रतिस्पर्धा में वाराणसी की शिवांगी विश्वकर्मा ने यह ताज अपने सर पर सवांरा हैं। इसी के साथ ही शिवांगी को मिस टीन यूपी के खिताब से नवाजा गया।

इस खिताब को पाने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए मिस टीन यूपी (Miss Teen UP) बनी शिवांगी विश्वकर्मा ने बताया कि यह मिसेज इंडिया फॉरएवर स्टार इंडिया का तीसरा सीजन था। जिसमें देशभर से चुनिंदा मॉडल्स हिस्सा लेती हैं और खुद को सशक्त बनाती हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता का हिस्सा बनना और मिस यूपी का कि खिताब जितना बहुत गर्व की बात है।
Miss Teen UP : परिवार में दौड़ी खुशियों की लहर

वहीं शिवांगी विश्वकर्मा के मिस टीन यूपी (Miss Teen UP) बनने पर आखों में ख़ुशी के आंसू लिए उनके पिता ने बताया कि वह अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यहां तक पहुंचने में सफल रही हैं। शिवांगी को मिस यूपी का खिताब मिलने पर उनकी बहन वर्षा विश्वकर्मा सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।