MLA Pallavi patel news: कांग्रेस की न्याय यात्रा 17 फरवरी को चंदौली के रास्ते वाराणसी में आयोजित होने वाली है। राहुल की इस न्याय यात्रा में अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल शामिल होंगी।
पल्लवी पटेल वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज में शामिल होंगी। पल्लवी पटेल वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ जनसभा में शामिल होंगी।
Pallavi patel: दो दिवसीय यात्रा में पूर्वांचल पर पूरा फोकस
बता दें कि राहुल गांधी की 16 और 17 फरवरी को चंदौली और वाराणसी में न्याय यात्रा आयोजित होने वाली है। शुक्रवार को सैयदराजा में न्याय यात्रा निकालने के बाद पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम में विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार की सुबह राहुल गांधी की न्याय यात्रा गोलगड्डा से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी। इसके बाद राहुल गांधी गोदौलिया पर जनसभा करेंगे।
राहुल गांधी की इस न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। कांग्रेस वाराणसी और चंदौली में इस यात्रा के जरिए पूर्वांचल साधने की कोशिश में है।